Surprise Me!

Mandsaur में एक शख्स ने कैसे निभाया दोस्त से किया वादा, दोस्त के अंतिम सफर में डांस | वनइंडिया

2025-08-01 135 Dailymotion

Special video from Mandsaur: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। यहां एक व्यक्ति की अंतिम यात्रा के दौरान दूसरा व्यक्ति डांस कर रहा था। इस वीडियो को लेकर चर्चा जोरों पर है....मंदसौर (Mandsaur) की गलियों में जब सोहनलाल जैन (sohanlal jain) की अर्थी निकली... तो उसके आगे एक दोस्त नाच रहा था। जो अपने दोस्त की अंतिम इच्छा पूरी कर रहा था। दरअसल "9 जनवरी 2021 को . सोहनलाल जैन न (sohanlal jain) ने अपने दोस्त अंबरलाल प्रजापति (Ambarlal Prajapati) को एक चिट्ठी लिखी थी। उसमें लिखा था कि 'अंतिम प्रणाम। जब मैं जाऊं... तो मेरी अर्थी के आगे नाचते हुए विदा करना।' लिखा था—'मौत पर रोना-धोना नहीं चाहिए... एक उत्सव की तरह जाना चाहिए।'" और अब... जब सोहनलाल इस दुनिया से विदा हुए... तो उनके दोस्त ने अपना वादा निभाया। दोस्त थिरक रहा था... आंखें नम थीं, लेकिन दिल भारी नहीं था क्योंकि एक दोस्त अपनी... दोस्ती का धर्म निभा रहा था।"

#madhyapradesh #viralnews #shorts #Mandsaurvideo #Mandsaurfriedship #mandsour #dosti #sostkishavyatramedance #dance #viralvideo #yedostihumnahitodenge

~CO.360~HT.408~ED.110~GR.125~